अरविंद शर्मा के बिगड़े बोल, मनीष ग्रोवर पर तंज कसने के चक्कर में कैमरे के सामने बोले अपशब्द

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 06:32 PM (IST)

रोहतक(दीपक): पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा में चल रही गुटबाजी जग जाहिर है। कई मौकों पर दोनों एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर चुके हैं। गुरुवार को भी दोनों के बीच ऐसा ही माहौल देखने को मिला जब सांसद शर्मा ने ग्रोवर पर तंज कसने के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल किया। अरविंद शर्मा ने मीडिया के कैमरों के सामने ही ग्रोवर को गाली दे डाली।

 

पहरावर की जमीन को लेकर हुए विवाद का असर आज भी बरकरार

 

दरअसल सांसद अरविंद शर्मा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर रोहतक में मंगल सेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मनीष ग्रोवर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जैसे ही मनीष ग्रोवर अपनी बात खत्म करने के बाद निकले तो अरविंद शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि इन्हें रोहतक के एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के बारे में तो पूछो। सांसद ने कहा कि ग्रोवर को ऑर्बिटल कॉरिडोर को लेकर कोई जानकारी नहीं है। यही नहीं इस दौरान सांसद ने अपशब्द का भी इस्तेमाल कर दिया। बता दें कि जिले के पहरावर गांव की जमीन को लेकर सांसद शर्मा व पूर्व मंत्री ग्रोवर के बाद पहले से ही तलवारें खिंची हुई हैं और आज रोहतक में भी इसी का असर देखने को मिला। 

 

बीजेपी के कार्यक्रम में दोनों के बीच फिर से दिखा 36 का आंकड़ा

 

बता दें कि फरीदाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जन उत्थान रैली के जरिए रोहतक को भी सौगात देने का काम किया है। शाह के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने के लिए सांसद अरविंद शर्मा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी रोहतक के लाल नाथ हिंदू कॉलेज में में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दूरी देखने को मिली। पूरे कार्यक्रम में ना तो दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और ना ही दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा। हालात यह हो गए कि मंच पर पूर्व मंत्री सम्मानित होते रहे और डॉक्टर अरविंद शर्मा नीचे ही बैठे रहे। प्रोटोकॉल के हिसाब से रोहतक के उपायुक्त को सांसद के पास बैठना चाहिए था, लेकिन उपायुक्त पूर्व मंत्री के पास बैठे नजर आए। पत्रकारों ने जब डॉ अरविंद शर्मा से इस नाराजगी के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने विवाद को टालने का प्रयास किया।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static