प्रशासन के साथ मीटिंग खत्म होते ही ऑटो चालकों और प्रधान ने दिखाए बगावती सुर, बोले-हमें नहीं लगता...

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 07:05 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत में 1 सितंबर यानि सोमवार से ओड इवन फार्मूला लागू होने जा रहा है। जिसके तहत शहर में सभी ऑटो और ई-रिक्शा ओड इवन के हिसाब से चलेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन और ऑटो चालकों की मीटिंग हुई है। निगम के एडिशनल कमिश्नर विवेक चौधरी और डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने बताया कि अब शहर में एक दिन ओड नंबर के ऑटो चलेंगे तो अगले दिन इवन नंबर के ऑटो चलेंगे। 

फिलहाल ऑटो चालकों और प्रशासन के बीच एक सप्ताह के ट्रायल बेस पर सहमति बनी है लेकिन यह शहर की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए ओड इवन फार्मूला जरूरी हो गया है। कुछ ऑटो चालकों द्वारा सुझाव और समस्याएं भी रखी गई है जिन पर प्रशासन गंभीरता से विचार करेगा।

वहीं मीटिंग खत्म होते ही ऑटो यूनियन प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि हमें नहीं लगता कि पानीपत में ऑडी में फार्मूले की जरूरत है उन्होंने कहा कि अगर इस फार्मूले से हमारा नुकसान होता है तो हम इसका तुरंत विरोध कर देंगे।उन्होंने कहा कि सरकार ऑटो चालकों को खत्म करना चाहती है क्योंकि शहर में 45 इलेक्ट्रिक बसे और चलनी है जिसके लिए प्रशासन ने ऑड इवन फॉर्मूले की योजना बनाई है।  महिला ऑटो चालक पूजा ने बताया कि इस फार्मूले से वह 15 दिन काम कर पाएंगे और 15 दिन में उनका काम नहीं चल पाएगा क्योंकि उनके ऊपर कर्ज है और कर्ज नहीं उतार सके तो उन्हें मरना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static