आशा वर्करों ने कर्मचारी संगठनों की गिरफ्तारी व नजरबंदी को लेकर काटा बवाल, रिहाई के लिए डीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 06:11 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अपनी मांगों को लेकर हरियाणा विधानसभा का घेराव करने जा रही आशा वर्कर्स के साथ कर्मचारी और किसान संगठनों के नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर आशा वर्कर्स का गुस्सा फुट गया। इस दौरान उन्होंने लघु सचिवालय के बाहर भीषण गर्मी में 2 घंटे तक सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए यूनियन नेताओं की रिहाई को लेकर उपायुक्त को संबोधित ज्ञापन डीडीपीओ नरेंद्र कुमार को सौंपा। वहीं कई आशाओं को देर रात ही नजरबंद कर लिया तो कुछ को पंचकूला जाते समय बीच रास्ते में रोक लिया गया था।
बता दें कि अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले दिनों से शांतिपूर्वक ढंग से आंदोलन कर रही आशा वर्कर्स की बात सुनने की जगह उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उन्होंने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। जिला प्रधान गीता देवी की अगुवाई में आशाओं ने स्पष्ट किया कि आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा सरकार को हटाने का काम करेंगीं।
किसान नेता राजू मान ने कहा कि इस बढ़ती हुई महंगाई में मात्र चार हजार माहवार मे परिवार की गुजर बसर करना संभव नहीं है। इसलिए सरकार को गंभीरता दिखाते हुए आशा वर्कर्स की मांगें जल्द पूरी करनी चाहिए। सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि 2024 के चुनाव में एक एक ज्यादती का हिसाब लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)