हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री के निवास के बाहर आशा वर्करों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 04:52 PM (IST)

अंबाला(अमन): आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास के बाहर आशा वर्करों ने रोष प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए । आशा वर्करों की कहना है कि उनकी कोई नई मांग नही है बल्कि सरकार उनकी मांगों को बार बार टाल रही है। आशा वर्कर्स यूनियन की राष्ट्रीय उप सचिव सुनीता का कहना है कि आशा वर्करों को पक्का किया जाए और उनका न्यूनतम वेतन दिया जाए और सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ भी दिए जाए।  एक्टिविटी का काटा गया 50 परसेंट वेतन तुरंत लागू किया जाए और कोविड-19 में काम कर रही आशाओं को जोखिम भत्ते के तौर पर 4000 रुपए भी दिया जाए। 

उन्होंने कहा इसके साथ ही महंगाई भत्ते भी इसमें जोड़े जाएं और एसआईपीएफ की भी सुविधाएं देने के साथ-साथ हेल्थ वर्कर का दर्जा भी दिया जाए । आशा वर्करों का कहना है कि 2018 के नोटिफिकेशन के सभी निर्णय को तुरंत लागू किया जाए और 10वीं से कम पढ़ी हुई किसी भी आशा वर्कर की छटनी ना की जाए और उनकी रिटायरमेंट की उम्र भी 65 साल की जाए । आशा वर्कर की प्रधान अंजू वर्मा ने आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलकर अपनी सारी मांगों को विस्तार से रखा जिस पर मंत्री महोदय ने उन्हें 15 दिन बाद आने का आश्वासन दिया और कहा कि वे उनकी इन मांगों को भी शांति पूर्ण विचार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static