आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 07:11 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को जिला उपयुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका। इस दौरान आशा वर्कर की जिला प्रधान हेमलता ने कहा कि जिले की कुछ आशा वर्कर 28 तारीख को विधानसभा का घेराव करने के लिए चंडीगढ़ जा रही थी। रास्ते में ही पुलिसकर्मियों ने टोल पर रोक कर उन्हें आगे नहीं जाने दिया। सभी आशा वर्करों को गिरफ्तार कर 3 घंटे तक बंदी बनाकर रखा गया।

PunjabKesari

PunjabKesari

पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सभी आशा बहनों के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी भी की। पिछले 8 अगस्त से जिले की सभी 1000 आशा वर्कर हड़ताल पर अपनी मांगों को लेकर बैठी हुई हैं और इस बीच कोई भी अभी तक बात करने के लिए नहीं पहुंचा। प्रधान हेमलता ने कहा कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन है और सभी आशा वर्कर रक्षाबंधन के दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी। आशा वर्कर काले रंग के कपड़े पहनकर धरना स्थल पर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static