Asha Workers Strike: विधानसभा कूच करने से पहले आशा वर्कर्स को पुलिस ने लिया हिरासत में
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 01:50 PM (IST)

पंचकूला (उमंग) : हरियाणा की आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर हैं। आशा वर्कर्स की तरफ से आज विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया गया है, जिसके बाद पंचकूला के सेक्टर-5 के धरना स्थल पर आशा वर्कर्स इकट्ठा होना शुरू हो गई थीं। पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए आशा वर्कर्स को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। इससे पहले भी आशा वर्कर्स के प्रदर्शन को रोकने के लिए देर रात पंचकूला में धारा 144 लगा दी गई थी।

पंचकूला से हिरासत में ली गईं आशा वर्कर्स
पंचकूला के सेक्टर-9 और 10 के चौक पर प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आशा वर्करों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच धक्का मुक्की भी हुई। प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को जद्दोजेहद करनी पड़ी। हरियाणा के विभिन्न जिलों से आशा वर्कर पंचकूला पहुंच रही है। पंचकूला पुलिस ने धारा 144 और प्रदर्शन करने पर रोक लगाई।
आशा वर्करों की प्रमुख मांगे
आशा वर्करों का कहना है कि सरकार उन्हें काम के अनुसार वेतन नहीं दे रही है। कोरोना काल के समय भी वह अपनी जान-जोखिम में डालकर काम करती रहीं, लेकिन सरकार द्वारा उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया। अब आशा वर्कर्स वेतन बढ़ाने और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 21 दिनों से हड़ताल पर हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)