शीतला माता मंदिर में लगा आषाढ़ माह का मेला, कई श्रद्धालु पहुंचे थे माथा टेकने

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 12:26 PM (IST)

कैथल : जिले में माता गेट स्थित सूर्यकुंड डेरे के शीतला माता मंदिर में वीरवार को आषाढ़ माह का मेला लगा। इस मेले में कई श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचे थे। यहां पर व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर समिति की तरफ से लोहे के बैरिकेट्स लगाए गए थे। 

बताया जा रहा है कि सूर्यकुंड डेरे में स्थित काली माता, शीतला माता मंदिर और सूरजकुंड मंदिर की काफी मान्यता है। यहां पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन विश्व स्तरीय मेला भी आयोजित किया जाता है। बृहस्पतिवार को आयोजित हुए मेले में लोगों ने माता के मंदिर में माल-पुड़ों का प्रसाद चढ़ा पूजा-अर्चना की। डेरे के महंत रमनपुरी महाराज ने बताया कि डेरे के शीतला माता मंदिर में ज्येष्ठ व आषाढ महीने के प्रत्येक बृहस्पतिवार को मंदिर में मेला लगता है। वहीं महंत मच्छंदरपुरी महाराज वेलफेयर धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से मेले के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static