डीजल पेट्रोल के दामों को आठ रूपये बढ़ाकर पांच रूपये घटाना जनता के साथ नाइंसाफी: अरोड़ा

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 06:31 PM (IST)

कुरूक्षेत्र(रणदीप रोड़): भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर पांच रूपये कम करके वाह वाही लूटी है, लेकिन आम आदमी और राजनीतिक गलियारों में इसे जनता के साथ धोखा करार दिया जा रहा है। इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 8 रूपये  पिछले 2 महीने में बढ़ाकर 5 रूपये कम करना यह जनता के साथ नाइंसाफी है।

अशोक अरोड़ा ने कहा कि 2014 से करीब 20 रूपये पेट्रोल और डीजल पर इस सरकार ने बढ़ा दिए हैं और अब  पांच रूपये कम करके सुखी वाहवाही लूटी जा रही है, जनता त्राहि त्राहि कर रही है। अरोड़ा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर अगर जीएसटी लगाई दी जाए तो इसकी कीमत को कहीं ना कहीं आम जनता के हित में रखा जा सकता है।

अरोड़ा के मुताबिक, किसान और व्यापारी वर्ग में भी यही प्रतिक्रिया सामने आ रही है कि सरकार चुनाव को नजदीक देखकर इस तरह के स्टंट कर रही है। पिछले 2 महीने में लगातार बढ़ोतरी कर सरकार ने करीब 8 रुपए कीमत में इजाफा किया था, अब पांच रूपये कम करके क्या दिखाना चाहती है, जबकि पेट्रोल और डीजल के बढऩे से ट्रांसपोर्टेशन और लिहाजा महंगाई भी उसी अनुपात में बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static