ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 1 लाख रूपये की थी डिमांड, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:49 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के सढौरा कस्बे में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ASI को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी धोखाधड़ी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर आया था और रिसीविंग देने के नाम पर ASI ने 1 लाख रुपये की मांग की थी।
इस मामले की शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस को दी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। विजिलेंस ने थाने से ASI के पास से 10 हजार रुपये बरामद कर उसे हिरासत में लिया। जांच के दौरान SHO के चालक से भी पूछताछ की गई, जिससे कुछ और अहम तथ्य सामने आए हैं।
विजिलेंस टीम ने थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान से भी एक पर्स में रखी नकदी बरामद की, लेकिन इस बरामदगी पर विजिलेंस चुप्पी साधे हुए है। दुकानदार का कहना है कि पर्स SHO की गाड़ी के चालक ने वहां छोड़ा था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)