ASI संदीप लाठर की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी, कैबिनेट में CM सैनी ने की घोषणा
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 04:02 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : न्यू इयर पर हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई। हरियाणा कैबिनेट ने एएसआई संदीप लाठर की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। उन्हें कैंपस स्कूल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में पीजीटी गणित ग्रुप बी के पद पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
कैबिनेट के बाद सीएम नायब सैनी ने पत्रकारवार्ता में प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम ने बताया कि कैबिनेट में आज छह एजेंडे थे। सभी को मंजूरी दी गई है। पंचकूला में गऊशाला के लिए भूमि पट्टे को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बरवाला के रतेवाली गांव में कामधेनु गौ सेवा समिति को 4 एकड़ जमीन देने की मंजूरी दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)