ASI Sandeep Lather Suicide Case: ASI संदीप लाठर के सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार के अलावा किन लोगों के नाम आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 03:13 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के रोहतक में एएसआई संदीप लाठर ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले एएसआई ने वीडियो जारी करके आईपीएस और उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ में पुलिस ने 4 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में एएसआई संदीप लाठर ने आईपीएस पूरन कुमार के अलावा कई लोगों के नाम लिखे हैं, जिससे जांच की दिशा भी बदल गई है। 

एक तरफ वाई पूरन कुमार के परिवार के मुश्किलें बढ़नी तय हैं। दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोपों के बीच सच्चाई को सामने लाना हरियाणा सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी। लेकिन 8 दिन में हरियाणा में 2 पुलिस अधिकारियों की आत्महत्याओं ने पुलिस विभाग के साथ सरकार को हिला कर रख दिया है।  

वहीं, एएसआई की आत्महत्या के बाद आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक के गांव लाढ़ोत में संदीप लाठर के परिवार से मुलाकात की। इस बीच मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्ति किया तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मौत से पहले इन नामों का हुआ जिक्र

राव इंद्रजीत

एएसआई संदीप लाठर ने नोट में आईपीएस वाई पूरन कुमार के साथ राव इंद्रजीत का जिक्र किया। उन्होंने पूरन कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने हत्या के एक केस से अपना नाम हटवाने के लिए 50 करोड़ रुपये की डील की थी। ज्ञात है कि राव इंद्रजीत केंद्रीय मंत्री नहीं बल्कि कुख्यात गैंगस्टर का नाम है।

डीजीपी और एसपी को बताया ईमानदार

एएसआई संदीप लाठर ने सुसाइड से पहले डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी बिजरानिया को ईमानदार बताया। सुसाइड नोट में बताया कि वह अपनी सैलरी पर ही काम चला रहे हैं।

गनमैन का भी किया जिक्र

सुसाइड से पहले संदीप ने वीडियो में बताया कि पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने खुद बताया कि उसने रिश्वत के पैसे डैशबोर्ड में छोड़े थे। इस गाड़ी का ड्राइवर धर्मेंद्र तब साथ था। दोनों इसके बाद ही नोटिस देकर पूछताछ हुई।

पत्नी और रिश्तेदार का भी जिक्र

पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कौर और साले बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रतन का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि उकी ताकत के जरिए ही आईपीएस पूरन कुमार ने भ्रष्ठ लोगों को नियुक्त किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static