जुलाना में ASI संदीप लाठर की हुई रस्म पगड़ी, पत्नी बोली- हम पुलिस की जांच से हैं संतुष्ट
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 08:02 PM (IST)
जुलाना (विजेंद्र बाबा) : जुलाना में आज सुसाइड करने वाले ASI संदीप लेटर की रसम पगड़ी का आयोजन किया गया, जिसमें जुलाना क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोगों व अन्य नेताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर ASI संदीप लाठर को श्रद्धांजलि दी गई। रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर की आज तेहरवीं की रस्म और श्रद्धांजलि सभा जुलाना के गवर्मेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रखी गई, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसान नेता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत समेत कई नेता और स्थानीय लोग पहुंचे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि परिवार को जल्द न्याय मिले। उन्होंने कहा कि दो केसों ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। रोहतक और चंडीगढ़ पुलिस को इसमें तेजी से जांच करनी चाहिए, जिससे जल्द से जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। सरकार ने परिवार से जो वादे किए हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाए।
इस दौरान ASI संदीप लाठर की पत्नी ने कहा कि हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है और हमें सरकार पर विश्वास है। वहीं, संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय देशवाल ने कहा कि आईपीएस वाइ पूर्ण कुमार मामले में गठित कमेटी और संदीप लाठर मामले में गठित कमेटी की एक संयुक्त कमेटी बनाकर मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोनों परिवारों की संतुष्टि होनी चाहिए, साथ ही दोनों की प्रॉपर्टी की जांच भी होनी चाहिए I
गौरतलब है कि ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:00 बजे रोहतक के गांव लाडौत में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें आईपीएस से हवाई पूर्ण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने चार को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है।