फिंगर चिप्स मांगना युवक को पड़ा भारी, होटल के कारिंदों ने कर दी हत्या

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 04:58 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले में युवकों को होटल से चिप्स मांगना भारी पड़ गया। दरअसल रविवार को नारनौंद के नए बस स्टैंड के पास एक होटल में 3 युवक फिंगर चिप्स खाने पहुंचे थे। जहां फिंगर चिप्स को लेकर होटल के कारिंदों के साथ लड़ाई हो गई। कारिंदों ने तेजधार हथियार से अंकित नाम के युवक पर हमला कर दिया। हमले में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस होटल पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही कारिंदे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

A young man was killed for complaining that finger chips were raw

राजपुरा निवासी अमन बताया कि उसका भाई अंकित अपने दोस्तों कपिल और अनुप के साथ रविवार रात किसी काम से नारनौंद गया हुआ था। नारनौंद बस स्टैंड के सामने वाले होटल में फिंगर चिप्स खाने लगे। तभी मृतक अंकित ने होटल में काम करने वाले भैणी अमीरपुर निवासी प्रदीप को फिंगर चिप्स कच्चे होने की बात कही तो वह भड़क गया। आरोपी प्रदीप ने उसके भाई पर धारदार हथियार हमला कर दिया। जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने 5 युवकों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static