Assembly elections: पुलिस व CISF. ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 12:38 PM (IST)

जींद (ब्यूरो) : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने तथा कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार को जींद, उचाना में डी.एस.पी. धर्मबीर सिंह, कंपनी कमांडर के.एम. राजीव व उचाना में डी.एस.पी. दलीप सिंह, कम्पनी कमांडर पी.के. साहू के नेतृत्व में पुलिस व सी.आई.एस.एफ. ने फ्लैग मार्च निकाला।

जींद में फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर सैनी धर्मशाला, रुपया चौक, पटियाला चौक, हांसी रोड, पिंडारा, निर्जन, खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, श्रीराग खेड़ा, कंडेला, अमरहेड़ी, अपोलो चौक, नरवाना रोड, शिव चौक, देवीलाल चौक, रोहतक रोड से बस अड्डा से वापस पुलिस लाइन तक निकाला गया।

वहीं उचाना में व गांव पालवां, उचाना खुर्द, करसिंधु, छातर, संडील, थुआ, पेगां, दुड़ाना, कटवाल, अलावा, चुड़हपुर, डाहौला, बधाना, घोघडिय़ां, कहसुन, खटकड़, बड़ौदा में पुलिस तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static