डिपो होल्डर से मंहगे गिफ्ट व 35 हजार लेने पर सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 09:21 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): डिपो होल्डर से आई-फोन, घड़ी, एसी व 35 हजार रुपए लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार, करीब डेढ़ साल पहले जुलाई 2024 में गुरुग्राम के तत्कालीन सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार समेत तीन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। आरोप है कि ओल्ड गुरुग्राम की मदनपुरी के डिपो होल्डर से इन्होंने आई-फोन, घड़ी, एसी और 35 हजार कैश बैंक खाते में लिया था। 11 जुलाई 2024 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम को दी गई शिकायत के आधार पर 9 अप्रैल 2025 को गुरुग्राम में ही आरोपी सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, विजय एएफएसओ व प्रेमपूरण सिंह निरीक्षक पर केस दर्ज किया था।
इस मामले की जांच में अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अनुसार आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। गुरुग्राम एसीबी को दी गई शिकायत में मदनपुरी गुरुग्राम के डिपो होल्डर रूपेश कुमार ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जारी कमीशन के एवज में अधिकारियों को 10 प्रतिशत कमीशन में से रिश्वत दी जाती है।