हरियाणा की पहली बालिका सरपंच बनी अस्तुति कंबोज, ये होंगे मुख्य कार्य

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 04:39 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद नगर परिषद द्वारा गांव बरसीन में आज प्रदेश की पहली बालिका पंचायत का गठन किया गया। इस बालिका पंचायत का चयन वोटिंग के माध्यम से किया गया। जिसमें 11 से 21 साल तक की बेटियों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर अपनी जीत दर्ज की। गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मनदीप कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बालिका पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच व पंच सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उपायुक्त ने पृथ्वी दिवस के मौके पर विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया।

मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ- बेटी बचाओ होगा- उपायुक्त

उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि गांव बरसीन में बालिका पंचायत का गठन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया गया है। इसके बाद जिले के प्रत्येक गांव में बालिका पंचायत का गठन किया जाएगा। जो बेटियों के हित में काम करेंगी। बालिका पंचायतों का गठन करने का जिला परिषद का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और लिंग समानता है। 

PunjabKesari

अस्तुति कंबोज बनी पहली बालिक सरपंच

उपायुक्त ने बताया कि बालिका पंचायत में कई पंच निर्विरोध भी चुनी है जिसमें वार्ड नंबर 1 से मनप्रीत, वार्ड नंबर 4 से जेसिका, वार्ड नंबर 7 से मनीषा, वार्ड नंबर 8 से प्रतिज्ञा, वार्ड नंबर 9 से सृष्टि शामिल है। बालिका पंचायत में अस्तुति कंबोज को सरपंच पद के लिए चुना गया गया। छात्रा अस्तुति कंबोज को 22 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रही साक्षी व अनुशिखा को 19-19 वोट मिले। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से मनप्रीत, वार्ड नंबर 2 से सिमरन, वार्ड नंबर 3 से रंजना, वार्ड नंबर 4 से जेसिका, वार्ड नंबर 5 से कोमल, वार्ड नंबर 6 से मिस्टी, वार्ड नंबर 7 से मनीषा, वार्ड नंबर 8 से प्रतिज्ञा तथा वार्ड नंबर 9 से सृष्टि को पंच चुना गया।

PunjabKesari

ये होंगे प्रमुख कार्य

उन्होंने बताया कि बालिका पंचायत बेटियों व महिलाओं को उनके अधिकारों बारे जागरूक करेगी, महिला विरूद्ध अपराधों बारे जागरूक करना, पोषण, सेनिटेशन बारे जागरूक करना होगा, बालिका पंचायत के पास संवैधानिक व वित्तीय शक्तियां नहीं होंगी लेकिन ये ग्राम सभा में भाग ले सकेंगी और अपने सुझाव देंगी। उन्होंने बताया कि बालिका पंचायत का उद्देश्य लड़कियों को सामुदायिक शासन में भागीदारी का अवसर देना है ताकि उनमें नेतृत्व, जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारी का विकास हो।

लड़कियों के किए जाएंगे कार्य- अस्तुति

PunjabKesari

नवनिर्वाचित बालिक सरपंच अस्तुति कंबोज ने कहा कि फिलहाल मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। गांव वालों और प्रशासन के सहयोग से चुनाव सफल हो पाया है। मेरा मकसद गांव बरसीन में महिला कॉलेज बनवाने की बात पर रहेगा ताकि गरीब और सभी लड़कियों को दूर न जाना पड़े।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static