वर्तमान में चुनाव होने पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की जमानतें होंगी जब्त- आप नेता

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 09:12 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): आम आदमी पार्टी हरियाणा के सहप्रभारी प्रवीण प्रभाकर गौड़ का कहना है कि 29 मई को कुरूक्षेत्र में होने वाली आप की रैली हरियाणा में एक नया इतिहास रचेगी। इस रैली के बाद भाजपा-जजपा गठबंधन की जड़ें हिल जाएंगी। इस रैली में अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से दो लाख से भी ज्यादा लोग कुरूक्षेत्र पहुंचेंगे। यही वजह है कि आए दिन हजारों की संख्या में लोग पार्टी के साथ जुड़़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर एक जिले में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश के लोग 29 मई का इंतजार कर रहे हैं।

आप नेता ने कहा कि जिस तरह मौजूदा सरकार से कड़वे अनुभव लेकर आमजन आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं, उससे यह साफ है कि लोग इस गठबंधन सरकार से बुरी तरह से त्रसद हैं और जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि यदि आज प्रदेश में चुनाव हो जांए तो गठबंधन सरकार के बड़े बड़े चेहरों की भी जमानते जब्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि महंगाई,बेरोजगारी,अपराध की मार झेल रहे लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी में बिजली कटों के चलते गर्मी और पानी के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि प्रदेश में हालात बद से बदतर हो रहे हैं। नए उद्योग लगने की जगह, पुराने भी सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के चलते पलायन को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है, जबकि दिल्ली में आप सरकार इन दोनों ही क्षेत्रों  में देशभर में सबसे बेहतर है। दिल्ली के बाद अब पंजाब के हालात भी सुधारे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भी आप की सरकार बनने चहुंमुखी विकास होगा और प्रदेश के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static