हरियाणा की अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू, चरखी दादरी में 10 रुपये में मिलेगा खाना

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 02:43 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): प्रदेश भर की 40 अनाज मंडियों में इस फसल सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू होंगी। चरखी दादरी सहित सभी मंडियों में सेल्फ हेल्फ ग्रुप के सहयोग से कैंटीन में किसानों, आढतियों व मजदूरों को 10 रुपए में खाना मिलेगा। इस संबंध में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा मंडी अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कैंटीन मंे इंस्फ्रास्टेक्चर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा पत्र क्रमांक एबीएम-।।/2025/10109-182 के के द्वारा मंडी अधिकारियों को लिखे पत्र में इसी फसल सीजन के दौरान चरखी दादरी सहीत प्रदेश की 40 अनाज मंडियों मंे अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने के निर्देश दिये हैं। साथ की मार्केट कमेटी के कार्यकारी अभियंता, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी के अलावा मार्केट कमेटी के सचिव की कमेटी बनाकर कैंटीन में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। विभाग जारी पत्र के अनुसार सेल्फ हेल्थ ग्रुप को 25 रुपए मंे खाना की थाली दी जाएगी जिसमें 15 रुपए प्रति थाली मार्केट कमेटी द्वारा सब्सिडी देगी। ऐसे में अब किसान, मजदूर व मंडी में लोगों को 10 रुपए में खाना की थाली मिलेगी। आदेशों के मुताबिक कैंटीन मंे 15 मार्च से 31 मई तक और 15 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक खाना मिलेगा। कैंटीन के लिए किचन, फर्नीचर व अन्य सामान कमेटी द्वारा तय किया जाएगा। मंडी आढति एसोसिएशन के महासचिव विनोद गर्ग ने कहा कि मीडिया के सहयोग से मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू हो पाई। उन्होंने कैंटीन शुरू करने पर मीडिया व सरकार का धन्यवाद किया है।

इन अनाज मंडियों में खुलेगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन

विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू होगी। जिसमें अंबाला कैंट, चरखी दादरी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांवा, मोहाना, जाखल, रतिया, भट्‌टू कलां, भूना, सोहना, हिसार, उकलाना, बास, फतेहपुर पुंडरी, सीवान, पाई, राजौंद, जुंडला, कुंजपुरा, निगढू, शाहाबाद, बबीन, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नारनौल, नांगल चौधरी, हसनपुर, पलवल, हथीन, इसराना, कोसली, महम, ढींग, ऐलनाबाद, रानिया, मस्तफाबाद, रादौर व सढौरा शामिल हैं।

पत्र मिला, इसी सीजर से शुरू करेंगे कैंटीन

मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि इसी फसल सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने बारे पत्र मिल चुका है। फिलहाल भवन नहीं होने के चलते अस्थाई कैंटीन शुरू की जाएगी। बताया कि सेल्फ हेल्थ कैंटीन में 15 रुपए में खाना मिलेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static