रोडवेज बस में बिना टिकट यात्रा करने पर वसूला फाइन, अंबाला में टिकट चेकिंग अभियान तेज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 01:22 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): जब से अनिल विज परिवहन मंत्री बने है तब से हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को अच्छे स्तर पर लेकर जाना उनके प्राथमिकता है। लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए हर सुविधा हरियाणा रोडवेज की बसों में और बस स्टैंड पर देना चाहते है, लेकिन लोगों का भी फर्ज है कि वो सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा उठाएं और बिना टिकट यात्रा न करें ताकि रोडवेज के राजस्व में किसी प्रकार का नुकसान न हो। इसी कड़ी में आज परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार हेड क्वाटर की टीम द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

इसके तहत कईं यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा और उनसे फाइन वसूला गया। अधिकारियों का कहना है कि हमारा मकसद फाइन करना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना है कि वो बिना टिकट यात्रा न करें> परिवहन मंत्री अनिल विज उनके लिए अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहते है तो लोगों का भी फर्ज बनता है कि वो भी इसमें उनका साथ दें।

हेड क्वाटर की टीम के अधिकारी का कहना है कि उनका मोटिव फाइन करना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना है कि बिना टिकट यात्रा न करें और परिवहन विभाग द्वारा जो सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है। उनका फायदा उठाएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static