ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरने पर टैंट हाउस के संचालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 04:24 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_24_205716590crune.jpg)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): गांव गोपालवास के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर टैंट हाउस संचालक की मौत हो गई। परिजनों ने शुरुआत चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने चरखी दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान रामलवास निवासी करीब 50 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रामलवास निवासी मृतक सुरेश कुमार के बेटे नवीन ने बताया कि झोझू कलां में टेंट हाउस की दुकान है। बीती रात को तीन साथियों के साथ गोपालवास में टेंट लगाने के लिए गया था। रात को उन्हें सूचना मिली थी कि उसके पिता को चोट लगी है और वे कादमा अस्पताल में हैं। जब वे वहां पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। बाद मंे शव को दादरी के सिविल अस्पताल लाया गया। अस्पताल में पहुंचे मृतक के सुरेश के चाचा सत्यवीर ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे तो उसके कपड़े फटे हुए थे और चोट के निशान थे। जिसके आधार पर सुरेश की हत्या की आशंका जताई।
जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र दांगी ने बताया कि मृतक सुरेश के बेटे नवीन के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक सुरेश के बेटे नवीन के बयान दर्ज कर ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)