Faridabad: जेल भेजे नशा तस्करी के आरोपियों के बाहर आने पर इलाके में माहौल तनावपूर्ण, रिहा होते ही मचाया हुड़दंग
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 02:32 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में कुछ दिन पहले पत्थरबाजी के मामले में जेल भेजे गए नशा तस्करी के आरोपियों के बाहर आने के बाद इलाके में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि जेल से रिहा होते ही उनके समर्थकों ने दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर सड़कों पर स्टंट किए। वहीं तेज रफ्तार में गाड़ियाँ दौड़ाईं और खुलेआम रौब दिखाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए जमकर हुड़दंग मचाया, जिससे आम जनता में डर का माहौल बन गया। गाड़ियों से तेज़ म्यूज़िक, स्टंट और नारेबाज़ी के चलते यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित रहा। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले पर क्राइम ब्रांच और पुलिस प्रशासन क्या संज्ञान लेता है और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)