Karnal में सब इंस्पेक्टर पर हमला: 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य हमलावर अभी भी फरार
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 06:54 PM (IST)

करनाल: तरावड़ी की दुर्गा कॉलोनी में बुधवार देर रात एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान टीम पर कुछ स्थानीय लोगों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने टीम में शामिल सब-इंस्पेक्टर रोहतास पर लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सब-इंस्पेक्टर को तुरंत तरावड़ी के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और सीआईए की टीमें पहुंचीं, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। देर रात दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फरार आरोपियों की तलाश जारी: थाना इंचार्ज
तरावड़ी थाना इंचार्ज राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया, "हमने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। अब तक चार आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे पूछताछ के दौरान हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी की जाएगी। बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
मुख्य आरोपी अब भी फरार
थाना इंचार्ज ने यह भी बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दुर्गा कॉलोनी में रेड करने गई थी, तभी यह हमला हुआ। फिलहाल सब-इंस्पेक्टर की हालत पहले से बेहतर है। मुख्य आरोपी अभी फरार है, लेकिन उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।