बुजुर्ग को जिंदा जलाने का प्रयास, कमरा बंद कर छिड़का ज्वलनशील पदार्थ, 1 साल पहले मिला था ये लैटर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 05:21 PM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : सोनीपत जिले के गन्नौर स्थित गांधी नगर में देर रात एक बुजुर्ग को उसके ही कमरे में जिंदा जलाने का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में गंभीर रूप से झुलसे 64 वर्षीय राजेंद्र सिंह का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह रात को अपने कमरे में सो रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाहर से कमरे की कुंडी बंद कर खिड़की की जाली उखाड़ दी। इसके बाद कमरे में ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी और आरोपी मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग की चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक साल पहले मिला था धमकी भरा लैटर
पीड़ित राजेंद्र सिंह के बेटे नवीन कुमार ने बताया कि उनके पिता नहर विभाग से लिपिक पद से सेवानिवृत्त हैं और वह हिमाचल प्रदेश में चिकित्सक हैं। नवीन कुमार ने बताया कि एक साल पहले उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें पिता की जान को खतरे की बात कही गई थी। उन्होंने इस संबंध में सोलन पुलिस को शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
छोटे भाई पर आरोप
पुलिस को दिए बयान में घायल राजेंद्र सिंह ने अपने छोटे भाई हवासिंह और उसके परिवार पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर पहले भी झगड़े हो चुके हैं और हवासिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
इस मामले में गन्नौर एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस को पीड़ित की शिकायत मिल गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)