पानीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद; दुकान के ताले तोड़कर कब्जा करने की कोशिश, सामान फेंका बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 08:19 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा)पानीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, जहां पानीपत में आए दिन लूट चोरी डकैती की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं। वहीं अब ताजा मामला पानीपत रेलवे रोड से सामने आया है, जहां रेलवे रोड पर दुकान के ताले तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की गई है।

बता दें कि बदमाशों ने दुकान पर कब्जा करने के लिए दुकान का सामान भी बाहर फेंक दिया। इतना ही बदमाशों ने रेलवे रोड प्रधान अनिल मदान के साथ बदतमीजी भी की। गुस्साए व्यापारियों ने आरोपियों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रेलवे रोड मार्केट को बंद कर दिया।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए

व्यापारियों ने पानीपत जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे शहर को बंद कर दिया जाएगा। वहीं व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी लगाए। व्यापारियों में आरोपियों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला।

गुस्साए व्यापारियों ने मामले को लेकर डीएसपी से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं डीएसपी सतीश गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला सामने आया है और जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा किसी भी व्यापारी को परेशान होने नहीं दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static