मोबाइल की दुकान में लगी आग: सारा सामान जला, 45 मिनट की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 08:26 AM (IST)

गोहाना(सुनील): पुरानी सब्जी मंडी के पास मोबाइल की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। दुकान से जब धुआं निकला तो आस-पास के लोगों ने दमकल विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।

दमकल कर्मचारी रमेश ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी के पास हंस टेलीकॉम नामक बंद दुकान में रात 8.45 बजे अचानक से आग लग गई। आग की लपटें निकलने लगी तो आस-पास लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। जब तक दुकान में आग फैल चुकी थी। उन्होंने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान में रखा सामान जल चुका था। दुकानदार मधुर उर्फ मन्नी ने बताया कि वह अपनी दुकान को बंद करीब 8.30 पर चले गए थे। 15 मिनट बजे उनके पास फोन आया कि उनकी दुकान में आग लगी है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static