ऑटो चालक मिला काेराेना पाॅजिटिव, ग्रामीणों की करवाई गई स्क्रीनिंग

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 06:27 PM (IST)

गाेहाना (सुनील): गोहाना के गांव गढ़ी उजाले खां में ऑटो चालक कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ऑटो चालक के संपर्क में आए छह परिजनों सहित नौ ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इसके अलावा गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमाें द्वारा ग्रामीणों की स्क्रीनिंग भी की गई।

बता दं कि गांव गढ़ी उजाले खां का एक ऑटाे चालक शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिला था। जिसके बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने चालक के संपर्क में आए छह परिजनों सहित नौ ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन कर दिया। सभी के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

चालक का बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के विशेष कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. कर्मबीर सिंह ने बताया कि गांव गढ़ी उजाले खां में 311 घरों का तत्परता से सर्वेक्षण करवाया गया, लेकिन किसी ग्रामीण में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।  उन्हाेंने कहा कि 9 लोगों के सैंपल लेकर खानपुर महिला मेडिकल में भेजे गए हैं। 

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static