घरौंडा में एचआईवी के प्रति लोगों में बढ़ी जागरूकता, ज्यादा टेस्टों के साथ बढ़े एड्स के आंकड़े

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 08:25 PM (IST)

घरौंडा (विवेक राणा) आज दुनिया भर में एड्स दिवस मनाया गया। वहीं एचआईवी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किए गए। एड्स एक लाइलाज बीमारी है और एड्स को जागरूकता से ही हराया जा सकता है। जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है वैसे ही एचआईवी एड्स की जांच कराने वालों की भी संख्या में इजाफा हुआ है और टेस्टिंग हुई तो एड्स के केस भी बढ़कर सामने आने लगे।

बीते वर्ष जहां एचआईवी एड्स से 15 लोग संक्रमित पाए गए थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है, इस बार एक गर्भवती महिला भी पॉजिटिव मिली है। इन सभी की मेडिसिन घरौंडा के सरकारी अस्पताल से चल रही है। अधिकारियों की मानें तो आईसीटीसी सेंटर ने जागरूकता अभियान चलाए है और लोगों की टेस्ट भी किए है। लोग खुद भी टेस्ट करवाने के लिए आते है और रिजल्ट सबके सामने है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले आईसीटीसी सेंटर नहीं था, लोगों को एचआईवी जांच के लिए करनाल जाना पड़ता था। जबसे आईसीटीसी सेंटर घरौंडा के सरकारी अस्पताल में बनाया गया है, उसके बाद से ही एचआईवी के मामले उजागर हुए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (आईसीटीसी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बीते 10 वर्षो में करीब 50 हजार लोगों के एचआईवी टेस्ट किए गए। जिसमें ज्यादातर एएनसी टेस्ट शामिल है। नवंबर 2022 तक के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इस वर्ष कुल 26 एचआईवी पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें एक एएनसी भी है। इसमें 18 पुरुष, सात महिलाएं और एक गर्भवती शामिल है। अगर टेस्टों की बात की जाए तो करीब सात हजार लोगों के टेस्ट हुए है। जिसमें एएनसी टेस्ट ही चार हजार के लगभग है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि जब आईसीटीसी सेंटर सीएचसी में स्थापित हुआ था। उस समय लोग जागरूक नहीं थे और केस भी कम आते थे, लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे है और स्वास्थ्य विभाग भी एचआईवी एड्स जागरूकता पखवाड़ा चलाकर लोगों को जागरूक करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static