हरियाणा में मरीजों की बढ़ी परेशानी ! आज से आयुष्मान कार्ड धारकों को अस्पताल में नहीं मिलेगा इलाज

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 01:12 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों की परेशानी बढ़ने लगी है। प्रदेश में आज से निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं होगा। बता दें कि सोनीपत में IMA के अधीन आने वाले सभी निजी अस्पतालों ने आयुष्मान ओपीडी बंद कर दी है। डॉक्टर्स ने सरकार पर आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज कर चुके मरीजों की भुगतान राशि में देरी का आरोप लगाया है।

सोनीपत आईएमए प्रधान डॉक्टर सुशील सरोहा ने बताया कि सरकार को  5 जुलाई तक अल्टीमेटम दिया गया है। वहीं हरियाणा आईएमए की मीटिंग में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही आयुष्मान योजना को लागू करवाने में निजी अस्पतालों का अहम योगदान है। ऐसे में इलाज बंद होने पर मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static