आजाद समाज पार्टी और जेजेपी का हुआ गठबंधन...सीटों का हुआ बंटवारा, चंद्र शेखऱ व दुष्यंत ने संयुक्त प्रेस वार्ता में किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 03:00 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा में जेजेपी और आजाद समाज पार्टी में गठबंधन हो गया है। दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। आजाद समाज पार्टी सुप्रीमों चंद्र शेखऱ रावण व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली आयोजित प्रेस वार्ता में गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया है। 

हरियाणा में जेजेपी की हिस्से 70 सीटें आई हैं तो वहीं आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रेस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।  हालांकि इससे पहले आम आदमी पार्टी के भी इस गठबंधन में शामिल होने की खबरें थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। 

PunjabKesari

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी और एएसपी ने गठबंधन करके हरियाणा को आगे ले जाने की नींव रख दी है। उन्होंने कहा कि मजबूती से दोनों संगठन मिलकर 90 सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन 36 बिरादरी को एक साथ लेकर हरियाणा में युवा सरकार बनाएगा, जो कि गरीब, किसान, कमेरे, महिला सहित तमाम वर्ग को मजबूती देगा। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि वे और चंद्रशेखर आजाद 36 वर्ष के हैं और अगले 40-50 साल तक हरियाणा के लिए काम करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा की जनता भाजपा को उखाड़ फेंकना चाहती है और जेजेपी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे भाजपा के साथ दोबारा नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने हरियाणा को स्थिर सरकार देने के लिए गठबंधन सरकार बनाने का निर्णय लिया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने कभी भी किसान आंदोलन का विरोध नहीं किया और न ही जेजेपी कृषि कानूनों के समर्थन में थी बल्कि जेजेपी कार्यकर्ता ने तो आंदोलनकारियों का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते किसानों को खुशहाल बनाने के लिए अनेक काम किए और अपने अधिकतर चुनावों वादों को पूरा किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की 14 फसलें एमएसपी पर खरीदी गई और दो दिन में  सीधा खातों में भुगतान हुआ। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिलाने में कांशीराम और चौ देवीलाल का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुष गरीबों, जरूरतमंदों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल ने एससी साथियों के लिए हरियाणा में चौपालों का निर्माण करवाया, नंबरदारी में एससी और बीसी वर्ग को हिस्सेदारी दिलाने जैसे अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए। इसी तरह जेजेपी ने भी एससी कर्मचारियों के प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण देने, एससी चौपाल का विकास करवाने जैसे काम किए है। उन्होंने कहा कि जेजेपी और एएसपी गठबंधन जनता से जो वादे से करेगा और उन्हें जरूर पूरा करेगा। 

इस दौरान एएसपी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारा प्रयास हरियाणा को आगे बढ़ाना है, क्योंकि हरियाणा और शक्तिशाली होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेजेपी और एएसपी का गठबंधन एक और एक ग्यारह की ताकत है, दोनों दल आज से ही धरातल पर उतरकर एक नया इंकलाब खड़ा करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि किसान-कमेरे की आवाज मजबूत करने वाले हम सब एकजुट होंगे, और नई शक्तियां भी हमारे साथ जुड़ेगी, ताकि हम इस लड़ाई को तेजी से आगे बढ़ा सके।  

चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि चौ देवीलाल परिवार हमेशा किसान हितैषी रहा है और दुष्यंत चौटाला ने सदा किसानों के हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली भाजपा से हमारी लड़ाई रहेगी। चंद्रशेखर ने कहा कि दिल्ली में संत रविदास का मंदिर टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला ने कुरुक्षेत्र में पांच एकड़ में मंदिर बनवाने पर काम किया है, हमारे दोनों की विचारधारा एक जैसी है। इतना ही नहीं पूरी सरकार नहीं होने के बावजूद दुष्यंत चौटाला ने अनेक काम करके दिखाए है और इस बार जेजेपी-एएसपी गठबंधन पूर्ण सरकार बनाकर चौधरी देवीलाल और कांशीराम के सपनों को साकार करके दिखाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी की पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाली पार्टी के खिलाफ जनता में आक्रोश होता है, हमने संघर्ष करके जनता के दिल में जगह बनाई है। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ केसी बांगड़, विधायक अमरजीत ढांडा सहित जेजेपी और एएसपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद(राणव) दलित युवाओं के बीच काफी फेमस हैं। फिलहाल अभी वह नगीना से सांसद हैं। इससे पहले उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है। हालांकि लोकसभा चुनाव सिर्फ अकेले चंद्र शेखर ही मैदान में थे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static