युवाओं में संस्कार भर रहे फेसबुक बाबा रामशंकर

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 07:30 AM (IST)

जींद (जसमेर मलिक):सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर भले ही कई बार सवाल खड़े होते हों और इसके दुरुपयोग के मामले भी सामने आते हों, लेकिन सोशल मीडिया के सबसे मजबूत माध्यम फेसबुक को गोरखपुर के स्वामी रामशंकर ने युवाओं में हिंदुस्तानी संस्कार भरने में इस्तेमाल किया है। पिछले 4 साल में वह हरियाणा सहित 13 राज्यों का दौरा कर चुके हैं।

पैर छूने नहीं देते स्वामी रामशंकर
फेसबुक बाबा के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले स्वामी रामशंकर के लाखों फालोअर फेसबुक पर हैं। वह ऐसे बाबा हैं जो किसी को अपने पैर छूने नहीं देते। कोई उनके पैर छूने का प्रयास करता है तो उसे रोककर यह कहते हैं कि छूना ही है तो दिल को छुओ। 30 साल के फेसबुक बाबा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। बी.कॉम. और एम.ए. म्यूजिक की डिग्री हासिल कर स्वामी रामशंकर ने 20 साल की उम्र में संन्यास ले लिया। वह वीरवार को जींद पहुंचे। उन्होंने वीरवार रात शहर के भिवानी रोड स्थित भगवत भक्ति आश्रम में सत्संग किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static