नौकरी का Form भरने जा रही युवती की हादसे में मौत, चचेरा भाई गंभीर हालत में ICU में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 08:38 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में लड़की की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। यह हादसा शहर के नमस्ते चौक पर हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं जेसीबी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मृतका की पहचान मदनपुर गांव की रहने वाले दीप्ति (21) के रूप में हुई है। चाचा बलबीर सिंह ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए फार्म भरने के लिए वह करनाल आ रही थी। उसके साथ चचेरा भाई अजय था, जो बाइक चला रहा था। जैसे ही उनकी बाइक नमस्ते चौक के फ्लाईओवर पर पहुंची तो अचानक तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी। दोनों की सड़क पर जा गिरे। अजय को छाती पर चोट लगी और दीप्ति सड़क पर जा गिरी। दीप्ति का सिर सड़क पर लगा था। आसपास के लोग तुरंत उसे सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजय का आईसीयू में इलाज चल रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static