बाबरिया ने रोकी थी जिला प्रभारियों की लिस्ट, अब हुड्डा व उदयभान ने बताई असली वजह
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 05:46 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि दीपक बावरिया द्वारा हरियाणा में कांग्रेस के जिला प्रभारियों की जारी की गई लिस्ट रोकी नहीं है बल्कि उसमें संशोधन करने के लिए समय लिया है। उनके साथ वरिष्ठ नेता राज बाबर व अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जारी की गई लिस्ट को लेकर उसे रोकने की अफवाह चल रही है। जबकि हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया ने उस लिस्ट पर बैठकर बातचीत करने के लिए रोका गया है। नेता प्रतिपक्ष के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को प्रस्ताव पास करके भेज दिया है। जब ऊपर से आदेश आएंगे तो बन जाएगा।
लिस्ट पर दोबारा विचार करने के लिए रोका
वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि उनके द्वारा जारी की गई लिस्ट को कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया द्वारा रद्द नहीं किया गया है बल्कि जिन लोगों ने चुनाव में पार्टी से बगावत कर पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और उस लिस्ट पर विचार करने के लिए रोका गया है। उन्होंने कहा कि जैसे शारदा राठौर और फरीदाबाद से ललित नागर जैसे नामों पर परिवर्तन किया गया है बाकी सारी लिस्ट पहले की भांति है।
बाबरिया के साथ बैठक के बाद जारी करेंगे लिस्ट
उन्होंने कहा कि दीपक बाबरिया से बैठक कर लिस्ट को जल्दी जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने संगठन के विस्तार को लेकर कहा कि अब तो चुनाव निकल चुके हैं, जो पार्टी को नुकसान होना था वो हो चुका है। अब जैसे ही ऊपर से आदेश आएंगे लिस्ट जारी कर दी जाएगी।