विज के पत्र लिखने के बाद सुधरने लगी विधायकों के सम्मान की स्थिति: देवेंद्र बबली

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): टोहाना से जेजेपी विधायक देवेन्द्र बबली का कहना है कि गृह मंत्री अनिल विज ने जो विधायकों का सम्मान करने के लिए पत्र लिखा उसके बाद स्थिति सुधरने लगी है। बबली ने कहा कि सरकार अपना गठबंधन का धर्म निभा रही है, मुख्यमंत्री एक अच्छे इंसान हैं मैं उनसे बहुत बार मिला हूं और मुख्यमंत्री जब भी मिलते हैं यही कहते हैं आपके हल्के में कोई भी काम रुकने नहीं दिया जाएगा।

बबली ने यह भी कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान अनिल विज से  टोहाना जिले में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाने की मांग रखेंगे। हलके में गल्र्स कॉलेज और बस स्टैंड की बाहर शिफ्टिंग के अलावा पानी भराव की समस्या पर काम करने सहित नशे पर लगाम लगाने के लिए वह सदन में बात कहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें यहां तक लेकर आई है। जनता से साफ सुथरा शासन और प्रशासन देने का वायदा किया है, अपने क्षेत्र टोहाना को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए वे सब कुछ करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static