नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के कुछ घंटों बाद बच्ची की हुई मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 08:04 AM (IST)
करनाल: नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के कुछ घंटों बाद ही एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। जानकारी अनुसार छोटी मंगलपुर गांव की 22 वर्षीय गर्भवती महिला को 28 सितंबर की रात को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया था। 29 सितम्बर की रात को महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।
परिवार में खुशियां थीं क्योंकि यह पहली बच्ची थी। इसके बाद शनिवार को डॉक्टरों के अनुसार सुबह करीब 11 बजे माता ने नवजात को अपना दूध पिलाया और दूध पिलाने के तुरंत बाद नवजात बच्ची ने हरकत करनी बंद कर दी जिसके तुरंत बाद परिजनों ने स्टाफ को इसकी सूचना दी। सूचना पर डॉक्टर मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची की जांच की।
इसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित एस.एन.सी.यू. विंग में भेज दिया। जहां इलाज शुरू करने से पहले ही नवजात ने अपना दम तोड़ दिया। नागरिक अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी तभी बच्ची की मौत के कारणों का पता चलेगा।