बहादुरगढ़ नगर परिषद ने 8 दुकानों को किया सील, इस वजह से हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 05:49 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार धनखड़) : नगर परिषद ने शहर के पुराने बस अड्डे के पास स्थित राम बाग के समीप लगभग आठ दुकानों को सील कर दिया है। इनमें से दो दुकानों पर सफेद कपड़ा लपेटकर ताले को सील किया गया है, जबकि शेष दुकानों पर परिषद ने दुकानदारों के ताले के साथ अपना ताला भी लगा दिया है।

बताया जा रहा है कि इन दुकानों को सील करने की दो मुख्य वजहें रही हैं। पहली, दुकानदारों द्वारा लंबे समय से किराया न देना, और दूसरी, स्वच्छता पखवाड़े के दौरान दुकानों के बाहर कूड़ा फैलाया जाना। कूड़ा फैलाने को लेकर तीन दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं।

यह कार्रवाई तब की गई जब जिला नगर आयुक्त और नगर परिषद की टीम सुबह शहर में स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रही थी। निरीक्षण के दौरान राम बाग के पास दुकानों के बाहर कूड़ा मिलने पर परिषद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया।

एक दुकानदार ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने जबरन उन पर जुर्माना लगाया, जबकि उन्होंने कोई कूड़ा नहीं फैलाया था। उन्होंने यह भी बताया कि एक दुकानदार को 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, और जब उसने भुगतान करने से इनकार किया, तो उसकी दुकान को सील कर दिया गया।

इस मामले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल ने स्पष्ट किया कि दुकानों को सील करने की कार्रवाई किराया न देने और जुर्माना राशि अदा न करने के कारण की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद कई दुकानदारों ने परिषद कार्यालय पहुंचकर जुर्माना भर दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static