बहादुरगढ़ ACP ने सब्जी की दुकानों पर चलाया बुल्डोजर, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल, अब DGP ने दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 11:07 AM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार धनखड़) : बहादुरगढ़ के पटेल नगर में 100 फुटा रोड पर शुक्र बाजार में एसीपी ट्रैफिक और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर दिनेश कुमार की कार्रवाई का वीडियो चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में एसीपी जेसीबी की मदद से सड़क किनारे पटरी पर सब्जी व खिलौनों की दुकानों को ध्वस्त करवाते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो एसीपी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था। हालांकि सवाल उठने पर उन्होंने खुद ही इसे डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक उस विडियो को लाखों लोग देख चुके थे और हजारों बार शेयर भी कर चुके थे।
कार्रवाई को लेकर पुलिस को किया जा रहा ट्रोल
ऐसे में सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई को गरीबों के खिलाफ बताकर पुलिस को ट्रोल किया जा रहा था, जिसके बाद डीजीपी ओपी सिंह ने भी इस विषय पर एक्स पर पोस्ट किया था। हरकत में आई पुलिस डैमेज कंट्रोल में लग गई। मामला बढ़ने पर डीसीपी मयंक मिश्रा को भी सफाई देनी पड़ गई। उन्होंने माना कि पुलिस का इरादा सही था, लेकिन तरीका गलत हो गया। एसीपी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
बहादुरगढ़ में सब्ज़ी वाले को सड़क से हटाने की कार्रवाई पर मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है।
— OP Singh, DGP, Haryana (@opsinghips) October 26, 2025
एसीपी दिनेश अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर है। दर्जनों मेडल जीतकर खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनके सामने सड़क को सड़क रखने का काम था। जो मिला उसी से अतिक्रमण हटाने लगे।… pic.twitter.com/mIEFotp72i
डीजीपी ओपी सिंह का एक्स पर पोस्ट
डीजीपी ओपी सिंह ने भी डीसीपी से बात की और एक्स पर पोस्ट अपलोड की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बहादुरगढ़ में सब्ज़ी वाले को सड़क से हटाने की कार्रवाई पर मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है। आगे लिखा कि एसीपी दिनेश अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर है। दर्जनों मेडल जीतकर खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनके सामने सड़क को सड़क रखने का काम था। जो मिला उसी से अतिक्रमण हटाने लगे। जब सब्ज़ी की टोकरी पर बुलडोजर चले तो कहानी तो बननी ही थी। मैंने सीपी को कहा है कि फील्ड ऑफ़िसर्स को कैमरे से भरे वातावरण में अपना काम सावधानी से करने की ट्रेनिंग दिलाएं।
पुलिस का काम ही कुछ ऐसा है, मुख़्तसर सी जिन्दगी के अजीब से अफ़साने हैं, यहाँ तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं!
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को बताया सही
वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया है। क्योंकि वहीं पर एक हाॅस्पिटल भी है जहां शुक्र बाजार के कारण एम्बूलेंस को पहुंचने में भी दिक्कत होती रही है। लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति अपनी दुकान के सामने सडक पर रेहड़ी और दुकान लगवाते हैं वो उनसे पैसे भी लेते हैं। सडक पर लग रहे बाजार के कारण सड़क और गलियां पूरी तरह जाम हो जाती है। इसलिए पुलिस ने जो भी एक्शन लिया वो सही है।