बलजीत दादूवाल का सुखबीर बादल पर शायराना तंज, बोले...जिनके खुद के खाते खराब है वो मेरा हिसाब लेकर फिरते है(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 01:37 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा की सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी को मान्यता दी है, इसके लिए प्रदेश भर के सिख समाज के लोगो में ख़ुशी की लहर है। अब हरियाणा के गुरुद्वारों की देख रेख हरियाणा की कमेटी करेगी। दादूवाल ने सुखबीर बादल के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे सुखबीर बादल ने दादूवाल को एजेंसियो का एजेंट बताया था। दादूवाल ने सुखबीर बादल पर शायराना अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा की  "लहजे में बतमीजी, चेहरे पर नकाब लेकर फिरते है। जिनके खुद के खाते खराब है वो मेरा हिसाब लेकर फिरते है। उन्होंने कहा की ये तो उन लोगो को हिसाब देना चाहिए जिन्होंने पंथ और पंजाब का नुकसान किया है। मेरे बारे में सब जानते मैने तो पंथ के लिए काम किया है। मैंने जेल काटी है। कोर्ट में लड़ाई लड़ाई लड़ी है। बादल परिवार के बारे में सब जानते है। कोन एजेंट है ये सब जानते है।

एस जी पी सी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी के उस बयान पर बलजीत सिंह दादूवाल ने पलटवार किया जिसमे धामी ने ये कहा था kf इस फैसले के बाद हम सुप्रीम कोर्ट में रिव्यु पेटिशन डालेंगे। इस पर दादूवाल ने कहा की हर किसी को हक़ है की वो कोर्ट की शरण ले सकता है। धामी साहब खुद गैरकानूनी तरीके से प्रधान है। मैं धामी साहब को ये कहूंगा की  पहले भी कोर्ट में उन्होंने संगत का पैसा ख़राब किया है। अब दुबारा कोर्ट में संगत का पैसा ख़राब न करे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static