बलराज कुंडू के काफिले का हुआ सड़क हादसा, 2 दर्जन महिलाएं हुई घायल
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 12:58 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : नारनौल के नांगल चौधरी में बड़ा हादसा देखने को मिला जहां बलराज कुंडू के काफिले का सड़क हादसा हो गया। यह हादसा नेशलन हाइवे-148 B पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि उनकी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो दर्जन महिलाएं घायल हुई जिनमें से तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है। सभी घायलों को नांगल चौधरी अस्पताल लाया गया है जहां से गंभीर घायलों को रोहतक रैफर किया गया है।
बता दें कि चरखी दादरी में बलराज कुंडू ने प्रेस वार्ता की थी। बलराज कुंडू ने कहा था कि नई पार्टी के गठन को लेकर हरियाणा में पद यात्रा करेंगे। यह पदयात्रा नारनौल के नांगल चौधरी से शुरू हुई। इस दौरान बलराज कुंडू ने कहा था नई पार्टी गठन को लेकर लोगों से राय लेंगे। व्यवस्था परिवर्तन को लेकर पदयात्रा के माध्यम से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ने की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान बलराज कुंडू ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि नई पार्टी से चुनाव कहां और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इस बारे लोगों की राय लेकर निर्णय लेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)