Ambala: फिल्मी अंदाज में बैंक में हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने डेढ़ महीने बाद दबोचे लुटेरे
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 04:32 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसे हुए है व चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक्शन मोड है। जिले में लगभग डेढ़ महीना पहले कोऑपरेटिव बैंक लूटने की वारदात सामने आई थी जिसकी गुत्थी अंबाला पुलिस ने सुलझा ली है। अंबाला सिटी बलदेव नगर स्थित कोऑपरेटिव बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें गहनता से जांच करते हुए अंबाला पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि सीआईए 1 इंचार्ज इंस्पेक्टर हरजिंदर के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित की गई जिसने मामले की गहनता से जांच की व मुख्यारोपी सहित अन्य को कब्जे में ले लिया है। मुख्य आरोपी वेस्ट बंगाल व बिहार के हैं। पूरी वारदात में मास्टरमाइंड सहित छह आरोपी शामिल हैं, जिन्हें अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान पवन कुमार निवासी शिवनंदन पुर सोभिंद कुमार जो कि बिहार का रहने वाला है उसे वेस्ट बंगाल से पकड़ा गया और 12 दिन का रिमांड भी लिया गया। ध्रुव निवासी मुज्जफर नगर राहुल जोकि मूल रूप से बिहार व वर्तमान में दिल्ली चांदनी चौक रह रहा था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से साढ़े पांच लाख रुपय कैश, 300 ग्राम सोना, एक कार, दुनाली और 12 राउंड बरामद किए गए।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हरियाणा के सभी प्राइवेट व कॉपरेटिव बैंकों की रैकी की फिर प्लानिंग के तहत कोऑपरेटिव बैंक में फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बैंक की दीवार काटी फिर स्ट्रॉन्ग रूम में लूट की। आरोपी पवन जोकि प्लान का मास्टर माइंड है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)