बार एसोसिएशन के वकील शुरू करेंगें नई पहल, बलात्कार जैसे अपराध पर लगेगा अंकुश! (video)

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 04:09 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): पानीपत के बार एसोसिएशन के जिला प्रधान को समाजसेवी संस्था ने ज्ञापन सौंपा कर जिले के वकीलों से अनुरोध किया है कि वह नाबालिक से रेप करने वाले अपराधियो का केस न लड़े और नाबालिक रेप पीड़ता का केस निःशुल्क केस लड़े। जिसके चलते बार एसोसिएशन के जिला प्रधान ने सहमति जताते हुए बताया कि जल्द ही वकीलों की ऐसी कमेटी का गठन किया जाएगा जो रेप पीड़िता को निशुल्क केस लड़ेगी और रेपिस्ट का जिले में कोई वकील का केस नही लड़ेगा।

जिला प्रधान शेर सिंह खर्ब ने बताया कि यह देश मे दूसरी और हरियाणा ने ऐसी पहल पहली बार की जाएगी। उन्होंने बताया कि देश में पहली बार मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में नाबालिक से रेप पीड़ितों का केस न लड़ने की पहल की गई थी जो कारगर साबित हुई है। जिससे बलात्कार जैसे अपराध पर अंकुश भी लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static