बरोदा उप चुनाव: राजकुमार सैनी ने भरा नामांकन, कहा- बीजेपी की जमानत जब्त करवाना है मकसद

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 08:14 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): आज लोक सुरक्षा तंत्र पार्टी के सुप्रीमो व बीजेपी के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने बरोदा उप चुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा भर दिया है। राजकुमार सैनी ने अपने समर्थकों के साथ गोहाना में चुनाव निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार को अपना नामांकन पर्चा सौंपा। सैनी ने बरोदा से इस बार चुनाव लडऩे का फैसला लिया है। उन्होंने दो और रिकवर उम्मीदवारों के नामांकन करवाए, ताकि आखिरी समय पर नामांकन में कमी रहने पर पार्टी चुनाव लडऩे से वंचित न रह जाए।

PunjabKesari, Haryana

इस दौरान सैनी ने कहा कि वे दलित व पिछड़े और गरीब की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं, उनकी लड़ाई सदा लड़ते रहेंगे, जो वंचित और शोषित वर्ग है उसके हक की लड़ाई के लिए लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी हमेशा आवाज उठाती रही है। सैनी ने कहा कि इस हल्के में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है यहां अस्पताल, शिक्षा, सड़क, पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव लडऩे का मकसद बीजेपी की जमानत जब्त करवाना है। जो बीजेपी ने चुनाव से पहले घोषणा की थी वे एक भी पूरी नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static