Haryana Assembly Elections: चुनावी तारीखों में बदलाव, बडौली बोले- मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, तो सैलजा ने कह दी ये बात

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 08:39 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव हो गया है। चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों में किया बदलाव करते हुए मतदान की तारीख को 5 अक्टूबर को कर दिया है। तो वहीं 8 अक्टूबर को चुनावों का रिजल्ट आएगा। जिस पर दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। हरियाणा में चुनावी तारीखों में बदलाव के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि छुट्टियां होने से मतदान में खलल पड़ सकता था। चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कदम उठाया है।

कुमारी सैलजा ने बीजेपी को घेरा

वहीं विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने पर सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि तारीख बदलने के साथ ही भाजपा की कमजोरी दिख रही है। सैलजा ने कहा कि जो 10 साल की रेस नहीं जीत पाए वह 5 दिन में क्या करेंगे।

 

Also Read: Haryana Assembly Election: बदल गई हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख, अब 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

अनिल विज ने किया फैसले का स्वागत

हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखें बदले जाने पर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने स्वागत किया है। विज ने कहा यह चुनाव आयोग का सही फैसला है। उन्होंने हमारी बात को माना। पहले जो तारीख थी उसमें 5 दिन की छुट्टियों का चंक बन रहा था। उससे वोटिंग परसेंटेज पर फर्क पड़ता।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static