बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भेजा त्याग पत्र
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 05:05 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः हरियाणा में जेजेपी के टिकट पर बरवाला से विधानसभा पहुंचने वाले विधायक जोगी राम सिहाग ने विधासभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इससे पहले पार्टी से चल रहे मन मुटाव के कारण जोगी राम जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला को अपना इस्तीफा सौंपा था। अब उन्होंने चुनाव की घोषणा होने के बाद विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है।
जोगी राम सिहाग की नारजगी की वजह
हिसार में एयरपोर्ट के कारण तलवंडी राणा गांव की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था। बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग इस रोड को शुरू करवाना चाहते थे। ग्रामीणों ने धरना शुरू किया तो सिहाग वहां पहुंचे। उन्होंने वहां से दुष्यंत चौटाला (उस समय डिप्टी सीएम थे) को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)