बरेली एक्सप्रेस के सामने कूदा बीकॉम का छात्र
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:47 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): द्रोणाचार्य कॉलेज के बीकॉम के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान 20 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है, जो सूरत नगर क्षेत्र में किराए पर रहता था। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार शाम को तब हुई जब अंकित जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही बरेली एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत पुलिस को इस संबंध में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जीआरपी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक अंकित मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था। वह पढ़ाई के लिए गुड़गांव आया था और यहां सूरत नगर में किराए पर रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। अंकित द्रोणाचार्य कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। पुलिस परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच कर रही है। एक युवा छात्र की इस तरह आत्महत्या करने की खबर से उसके सहपाठियों और किराए के आस-पास रहने वाले लोगों में शोक का माहौल है। जीआरपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।