तितिक्षा पब्लिक स्कूल ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, 27 नवंबर को तालकटोरा स्टेडियम में रजत जयंती समारोह के लिए तैयार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 07:20 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो : तितिक्षा पब्लिक स्कूल के परिसर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें शैक्षणिक, सह शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाते हुए, स्कूल अब 27 नवंबर 2025 को तालकटोरा स्टेडियम में अपनी रजत जयंती वार्षिक समारोह के लिए तैयार है। इस वर्ष का प्रेरणादायक विषय ‘विरासत’ है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक नवाचार की दूरदर्शी सोच का सुंदर संगम प्रस्तुत करेगा।
इस भव्य समारोह की शोभा क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक विकास कालिया, मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ाएँगे। विभिन्न कक्षाओं के छात्र भारतीय परंपराओं की समृद्धता और नई तकनीकों व रचनात्मकता को दर्शाते हुए शास्त्रीय, लोक एवं समकालीन प्रस्तुतियों की एक शानदार सांस्कृतिक त्रिवेणी प्रस्तुत करेंगे। इस विशेष अवसर पर तितिक्षा पब्लिक स्कूल की अध्यक्षा ऋतंभरा चौहान’ ने कहा, रजत जयंती समारोह हमारे विद्यालय की गौरवशाली विरासत और आत्मविश्वासी, जिम्मेदार तथा नवाचारी युवाओं को तैयार करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमारा विषय ‘विरासत’ आधुनिक शिक्षा को संजोते हुए अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने की भावना को दर्शाता है।
कार्यक्रम में एक विशेष रजत जयंती सम्मान समारोह भी शामिल होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जो विद्यालय के समग्र विकास और उत्कृष्टता के सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के अहर्निश परिश्रम, उत्साह और समर्पण ने इस आयोजन को एक यादगार मील का पत्थर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो अतीत का सम्मान, वर्तमान का उत्सव और भविष्य के उद्देश्यपूर्ण सीखने की प्रेरणा है।