फरीदाबाद में BDPO और ठेकेदार गिरफ्तार, 30 करोड़ रूपये से जुड़ा है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:45 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के तिगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुजेड़ी में विकास कार्यों के नाम पर हुए करोड़ों रुपए के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जांच के बाद नूंह जिले के पुन्हाना में तैनात ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) पूजा शर्मा और ठेकेदार हीरालाल को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि वर्ष 2020 में कार्यवाहक सरपंच ब्रहमपाल, ग्राम सचिव जोगेंद्र और तत्कालीन BDPO पूजा शर्मा ने आपसी मिलीभगत से बगैर प्रशासनिक मंजूरी लिए फर्जी विकास कार्य दिखाकर करीब 22 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की। इनमें से लगभग 17 करोड़ रुपये विभिन्न कंपनियों के खातों में ठेकेदार हीरालाल के माध्यम से ट्रांसफर किए गए।

जांच में यह भी सामने आया कि पूजा शर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पंचायत खातों को फ्रीज होने के बावजूद अपने स्तर पर खुलवाया और रसिक बिहारी कंस्ट्रक्शन कंपनी को भुगतान किया। आरोप है कि इसके एवज में उन्होंने करीब 9 करोड़ रुपये रिश्वत के रूप में हासिल किए।

ठेकेदार पर और भी हैं आरोप

इसके अलावा ठेकेदार हीरालाल पर नवंबर 2020 में पेड़-पौधे लगाने के नाम पर लगभग 43 लाख रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप है। दिलचस्प बात यह है कि जिस अवधि में भुगतान दिखाया गया, उस समय पौधारोपण संभव ही नहीं था। इससे संबंधित बिल जून 2021 के बाद काटे गए।

2023 में ACB को सौंपा गया था केस

यह मामला 2023 में सरकार द्वारा एसीबी को जांच के लिए सौंपा गया था। वर्तमान में एसीबी टीम दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य संबंधित लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static