50 लाख के विकास कार्यों में कमीशनखोरी का भंडाफोड़, 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रेवाड़ी का BDPO

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 03:32 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेवात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) सौरव उपाध्याय को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेवाड़ी ब्लॉक समिति के अध्यक्ष के पति रविंद्र खोला की शिकायत पर की गई। 

शिकायतकर्ता रविंद्र खोला ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि रेवाड़ी ब्लॉक क्षेत्र में लगभग 50 लाख रुपये के विकास कार्यों के बिल पास कराने की एवज में बीडीपीओ सौरव उपाध्याय द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी। लगातार दबाव बनाए जाने के बाद सौदे के तहत 35 हजार रुपये रिश्वत के रूप में तय किए गए। शिकायत की पुष्टि के बाद मेवात एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाकिर हुसैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की और पूरी योजना के तहत जाल बिछाया। जैसे ही बीडीपीओ सौरव उपाध्याय ने अपने कार्यालय में रिश्वत की राशि ली। टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली। आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो की इस बड़ी सफलता को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static