New Year पर देर रात DJ बजाने व हुड़दंग मचाने वाले हो जाओ सावधान, सोनीपत पुलिस ने जिले में किए पुख्ता इंतजाम
punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2023 - 03:44 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : कल साल का आखिरी दिन और रात को पूरा विश्व नए साल के जश्न में डूबा होगा, तब कुछ शरारती तत्व उनके इस जश्न में खलल डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनसे निपटने के लिए सोनीपत पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों में जुटी है। सोनीपत पुलिस ने आज नई एडवाइजरी जारी की और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुडदंग करने वालों को चेतवानी जारी की गई है ताकि सोनीपत में कोई शरारती तत्व इस जश्न में बाधा ना डाल सके और डीजे रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा। अगर कोई इसकी अवेल्हना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि सोनीपत पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 को चार भागों में बांट दिया है, जहां पर चार एसीपी, 25 इंस्पेक्टर और 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी शरारती तत्वों और शराबियों पर नकेल कसेंगे। जिले में 800 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी आम जनता की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सोनीपत पुलिस आम जनता से सहयोग अपील भी कर रही है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को एल्कोहल सेंसर से चेक किया जाएगा। अगर कोई वाहन क्षतिग्रस्त होता है तो उसके लिए अलग से एंबुलेंस और क्रेन की व्यवस्था पुलिस ने पहले से ही कर ली है।
एसीपी राहुल देव ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग घरों से निकलते हैं, हमारी आम जनता से अपील है कि वह बेवजह घरों से न निकले क्योंकि इस समय कोहरे का ज्यादा प्रकोप उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)