ऑनलाइन टिकट बुक करवाने पर रखें सावधानी, हो सकती है कैंसल!

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 12:49 PM (IST)

जाखल (बृजपाल) : लाइन में लगने से बचने के लिए यात्री ई-टिकट का सहारा लेते हैं लेकिन दलाल से ऑनलाइन टिकट बुक करवाने पर कभी-कभी टिकट कैंसल भी हो सकती है। जाखल रेलवे स्टेशन के आसपास और शहर के क्षेत्र में ई-टिकट बनाने वाले दलाल सक्रिय हैं। आर.पी.एफ . ने कई बार ऐसे दलालों को पकड़कर उनसे हजारों रुपए के ई-टिकट जब्त किए हैं, इसके बावजूद दलाल बाज नहीं आ रहे।

शहर व आसपास के क्षेत्र में जितने भी ऑनलाइन टिकट बुक होते हैं, उनकी सूची रेलवे बोर्ड तक पहुंचती है। वहां से गड़बड़ी का पता चलने पर सूचना आर.पी.एफ . को दी जाती है, जिस पर दलालों को पकड़ कर जेल भेज दिया जाता है। आर.पी.एफ . द्वारा पकड़े जाने वाले दलाल अपनी आई.डी. से दूसरों के टिकट बनाकर ज्यादा कीमत में बेचते हैं, इसकी जानकारी मिलने पर आर.पी.एफ . ऐसे लोगों को सर्च करती है। उसके बाद उन्हें पकड़ लेती है। स्वयं की आई.डी. से अपना ही टिकट बुक हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static