नई एक्साईज पॉलिसी में बीयर हुई सस्ती, शराब हुई मंहगी, जानिए और क्या हुए बदलाव(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 06:24 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार की नई एक्साईज पॉलिसी को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। 2020-2021 के लिए लाई गई एक्साईज पॉलिसी के अंतर्गत इस बार हरियाणा प्रदेश में शराब के दामों में वृद्धि की गई है वहीं बीयर के दाम घटा दिए गए हैं। वहीं कई अन्य बदलाव भी एक्साईज पॉलिसी में किए गए हैं। जिनमें कुछ महत्वपूर्ण बिंद कुछ इस प्रकार हैं-

  • 2020-21 की नई  एक्साईज  पालिसी को कैबिनेट में मंजूरी।
  • विदेशी शराब को लेकर इस पालिसी में ये प्रावधान किया गया है कि कोई भी व्यक्ति एक करोड़ की फीस भर कर विदेशी शराब बेचने का लाईसेंस ले सकता है।
  • प्रदेश भर में एल्कोहल की क्वालिटी को चेक करने के लिए दूसरी लैब के साथ ही एक्साइसज लैब भी स्थापित की जाएंगी।
  • बॉटलिंग यूनिटों में बोतलों की क्वालिटी को लेकर भी नॉम्र्स बनाए गए हैं।
     
  • मॉल्स में भी विदेशी शराब और वाईन बेची जा सकेगी।
  • वेंडस की संख्या पिछले साल 2500 थी इस बार बढ़ा कर 2600 की गई है।
  • मैरिज पैलेस में शराब सर्व करने की परमिशन को लेकर इंस्पेक्टरी राज को खत्म करते हुए अब किसी भी फंक्शन के लिए ऑन लाईन बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है।
  • इस नई एक्साईज पालिसी के तहत हरियाणा में अब शराब मंहगी होगी व बियर सस्ती होगी।
  • गुडग़ांव, फरीदाबाद और पंचकूला में होटल बार अब रात 1 बजे तक नहीं बल्कि 3 बजे तक खुले रहेंगे, इसके लिए कुछ अलग से फीस चुकानी होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static